सूर्या और ज्योतिका की बेटी ने पूरी की ग्रेजुएशन,एक्ट्रेस ने किया वीडियो शेयर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jyotika

साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है

Image Source: jyotika

दीया ने मुंबई के एसेंड इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है

Image Source: jyotika

दीया का स्कूल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है

Image Source: jyotika

उन्होंने इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में डिग्री ली है

Image Source: jyotika

ज्योतिका ने बेटी दीया की इस अचीवमेंट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दीया डिग्री लेती दिख रही हैं

Image Source: jyotika

ज्योतिका ने एक वीडियो में टीचर्स और कुक देवी का धन्यवाद किया, जिन्होंने दीया की पढ़ाई में मदद की

Image Source: jyotika

उन्होंने लिखा –,“एक अच्छा टीचर मोमबत्ती जैसा होता है, जो खुद जलकर दूसरों का रास्ता दिखाता है ”

Image Source: jyotika

उन्होंने अपनी कुक को भी धन्यवाद कहा, जो दीया के लिए बचपन से खाना बनाती रही हैं

Image Source: jyotika

इस खास मौके पर बेटी की अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए ज्योतिका और सूर्य के माता-पिता भी मौजूद थे

Image Source: jyotika

साथ ही ज्योतिका ने दीया की उनके दादा-दादी के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं

Image Source: jyotika