मोहनलाल और प्रभास ने 'कन्नप्पा' के लिए नहीं ली फीस? विष्णु मांचू का बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mohanlal

तेलुगु सिनेमा के स्टार विष्णु मांचू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं

Image Source: vishnumanchu

इस फिल्म की स्टारकास्ट में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे सितारे भी शामिल हैं

Image Source: vishnumanchu

हाल ही में विष्णु मांचू ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया

Image Source: vishnumanchu

दरअसल स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में विष्णु ने कहा,दो लोगों ने मेरी इस फिल्म के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया

Image Source: mohanlal

वो है मोहनलाल और प्रभास,मोहनलाल एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं

Image Source: mohanlal

उन्होंने आगे कहा,दूसरे हैं प्रभास वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं वह सिर्फ भारत ही नहीं

Image Source: actorprabhas

बल्कि एशिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं

Image Source: mohanlal

वहीं विष्णु ने कहा, प्रभास और मोहनलाल दोनों ने फिल्म में काम करने के लिए कोई पैसा भी नहीं लिया

Image Source: vishnumanchu

जब भी मैं उनसे उनकी फीस पूछता,तो वो मुझ पर चिल्ला पड़ते,प्रभास ने तो मुझे जान से मारने की धमकी दे दी थी

Image Source: actorprabhas