पढ़ाई के लिए नहीं थे पैसे,कर्ज में डूबी थी जिंदगी,आज है ओटीटी की सबसे महंगी एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samantharuthprabhuoffl

हम बात कर रहे है साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की

Image Source: samantharuthprabhuoffl

जिनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है

Image Source: samantharuthprabhuoffl

लेकिन समांथा ने कभी हार नहीं मानी अपनी मेहनत से नाम और शोहरत कमाई

Image Source: samantharuthprabhuoffl

इसी की वजह से आज एक्ट्रेस सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक बन गई है

Image Source: samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस का सफर काफी संघर्षों से भरा रहा है, उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था

Image Source: samantharuthprabhuoffl

कैसे एक समय पर उनके पास कॉलेज की फीस देने तक के पैसे नहीं थे,उनके पिता ने पढ़ाई का लोन चुकाने से मना कर दिया था

Image Source: samantharuthprabhuoffl

जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया था

Image Source: samantharuthprabhuoffl

वहीं अब एक्ट्रेस ओटीटी वर्ल्ड में भी अपना जलवा बिखेर रही है

Image Source: samantharuthprabhuoffl

वो वरुण धवन के साथ Citadel हनी बनी में नजर आई थी जिसके लिए उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये लिए थे

Image Source: samantharuthprabhuoffl

इसके साथ ही वो अब OTT की सबसे हाई पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं

Image Source: samantharuthprabhuoffl