हिट 3 पर हुई नोटों की बारिश, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @nameisnani

नानी की तेलुगु एक्शन ड्रामा हिट 3 बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है

Image Source: @nameisnani

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई रहै

Image Source: @nameisnani

ये फिल्म हिट यूनिवर्स की तीसरी किस्त है

Image Source: @nameisnani

इसी बीच हिट 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ चुका है

Image Source: @nameisnani

सैकनिल्क के अनुसार हिट 3 ने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 18 करोड़ की कमाई की है

Image Source: @nameisnani

हिट 3 अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दे रही है

Image Source: @nameisnani

हिट 3 में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी हैं

Image Source: @nameisnani

नानी फिल्म में अर्जुन सरकार की भूमिका में हैं, जो एक पुलिस अधिकारी होता है

Image Source: @nameisnani

नानी फिल्म में जेल में होते हैं जो एक अपराधी को अपनी फ्लैशबैक की कहानी सुनाते नजर आते हैं

Image Source: @nameisnani