आखिर अल्लू अर्जुन की फिटनेस का क्या राज है ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन साउथ के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए

Image Source: alluarjunonline

उन्होंने अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत करके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया

Image Source: alluarjunonline

अल्लू अर्जुन रोज़ाना जिम में वर्कआउट करते हैं और एक्सरसाइज में कोई चूक नहीं करते

Image Source: alluarjunonline

वो कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और कोर एक्सरसाइज का खास ध्यान रखते हैं

Image Source: imdb

अपनी डाइट में वे हेल्दी खाना खाते हैं जैसे प्रोटीन, सब्ज़ियां और कम फैट वाला खाना

Image Source: imdb

अल्लू अर्जुन ने कहा कि फिटनेस सिर्फ बॉडी के लिए नहीं, दिमाग के लिए भी ज़रूरी है

Image Source: imdb

फिल्म 'पुष्पा' के लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग ली और अपना लुक चेंज किया

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डेडिकेशन और टाइम मैनेजमेंट ज़रूरी है

Image Source: imdb

उनके फैंस उन्हें ना सिर्फ एक्टिंग के लिए, बल्कि फिटनेस के लिए भी फॉलो करते हैं

Image Source: imdb