डॉक्टर्स की फैमिली से रखता है ताल्लुक, 3 फिल्मों से छाप डाले 1000 करोड़ 

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/nag_ashwin

नाग आश्विव का जन्म 23 अप्रैल 1986 को हैदराबाद में हुआ था

Image Source: insta/nag_ashwin

इनके पिता जयराम और मां जयंती रेड्डी दोनों पेशे से डाक्टर थे

Image Source: insta/nag_ashwin

लेकिन नाग ने मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और न्यूयॉर्क में फिल्म डायरेक्शन का कोर्स किया

Image Source: insta/nag_ashwin

नाग अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत अजय शास्त्री को असिस्ट करने से की

Image Source: insta/nag_ashwin

उन्होंने साल 2015 में फिल्म येवडे सुब्रमण्यम से बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया

Image Source: insta/nag_ashwin

फिर 2018 में नाग ने महानटी फिल्म बनाई उसके बाद उनकी फिल्म कल्कि आई

Image Source: IMDB

जिसमे प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे थे

Image Source: IMDB

नागा अश्विन की इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की

Image Source: IMDB

जिस मुकाम पर बड़े-बड़े डायरेक्टर नहीं पहुंच पाए वे इन तीन फिल्मों से पहुंच गए

Image Source: IMDB

खासकर कल्कि ने जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Source: IMDB