फिल्म विश्वात्मा की हिरोइन सोनम खान कई नामी सितारों के साथ काम कर चुकी हैं

एक्ट्रेस का नाम 90 के दशक की डीवाज में शामिल है

वह कई फेमस मूवीज में नजर आ चुकी हैं

एक्ट्रेस ने देव आनंद के साथ का काम का एक्सपीरियंस भी शेयर किया था

देव आनंद के साथ फिल्म लश्कर में काम करते वक्त वह सिर्फ 15 साल की थीं

फिल्म में वह देव आनंद के कैरेक्टर की बहन के रोल में थीं

एक्ट्रेस अब काफी लंबे वक्त से पर्दे से दूर हैं

सोनम ने अपने एक्टिंग करियर में लोगों के दिलों पर राज किया है

पर्दे से दूर होने के बाद आज भी वे काफी स्टाइलिश लगती हैं

ऐसे में फैंस आज भी सोनम की खूबसूरती के दीवाने हैं