सोनम कपूर ने अपने पापा अनिल कपूर की तरह ही बॉलीवुड में नाम कमाया है

कौन बनेगा करोड़पति में अनिल कपूर ने बेटी का नाम सोनम रखने की कहानी बताई

बिग बी ने केबीसी में एक्टर से सवाल किया कि इनमें से किस नाम का मतलब गोल्ड जैसा है

अनिल कपूर ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि सोनम का मतलब गोल्ड है

यह सुनकर अमिताभ भी शॉक्ड थे और उन्होंने बेटी का नाम सोनम रखने की वजह पूछी

अनिल ने बताया कि लद्दाख में जोशीले की शूटिंग के दौरान उन्हें एक दिव्यांग लड़की दिखी थी

वो लड़की उन्हें अच्छी लगी और उस लड़की का नाम सोनम था

इस वजह से एक्टर ने बेटी का नाम सोनम रखने का फैसला किया लद्दाखी में इसका मतलब लकी है