चॉकलेटी बॉय के नाम से फेमस इमरान खान अब बहुत ही आम जिंदगी जी रहे हैं

वॉग इंडिया से इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया 2016 से उनका लो फेज शुरू हो गया

लेकिन तब वह इंडस्ट्री में काम कर रहे थे इसलिए उन्हें पैसे की चिंता नहीं हुई

अभिनेता ने बताया कि अब उनकी लाइफ काफी बदल गई है

एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह आयरा खान की शादी में अपना 10 साल पुराना सूट पहनकर गए थे

इमरान ने आगे बताया कि उनके किचन में अब बस 3 प्लेट, 2 मग, और 1 फ्राइंग पैन है

एक्टर अब बहुत ही सिंपल जीते है, उन्होंने अपनी फरारी भी बेच दी है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता अब लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं

हालांकि इमरान ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया की वह जल्द ही कमबैक करेंगे

इमरान की आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी थी जो 2015 में रिलीज हुई थी