सोनम कपूर सफ़ेद कुर्ता और हैवी बनारसी दुपट्टा डाले दिखीं



दरअसल सोनम कपूर स्वरा भास्कर की इंगेजमेंट लंच पार्टी में पहुंची हैं



सोनम व्हाइट कुर्ते में बहुत सुंदर लग रही हैं



व्हाइट कुर्ते के साथ सोनम ने पिंक बनारसी दुपट्टा कैरी किया है



सोनम के दुपट्टे पर काफी वर्क किया हुआ है



ज्वेलरी में सोनम ने भारी झुमके पहने हुए हैं



सोनम ने हाथों में मोटे कंगन कैरी किए हैं



सोनम ने अपनी ड्रेस से मैचिंग पोटली भी ले रखी है



इस गेटअप के साथ सोनम ने गोल्डन फ्लैट स्लीपर पहना है



सोनम का ओपन हेयर लुक कमाल लग रहा है



सोनम इस लुक में वाकई काफी रॉयल नज़र आ रही हैं