हाल ही में दृश्यम 2 डायरेक्टर अभिषेक पाठक को स्पॉट किया गया है



वह अपनी पत्नी शिवालिका ओबेरॉय के साथ नजर आए



दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे थे



इस दौरान शिवालिका मरून कलर के ऑउटफिट में नजर आईं



साथ ही उन्होंने चूड़ा मंगलसूत्र और सिंदूर भी लगाया था



अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों से पूरा किया



उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया



वहीं अभिषेक इस दौरान कुर्ता पजामा पहने नजर आए



बता दें कि इस कपल ने 9 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए



दूल्हा और दुल्हन दोनों ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से वेडिंग आउटफिट पहना था