स्वरा भास्कर रेड साड़ी और ऑफ व्हाइट थ्री क्वार्टर स्लीव ब्लाउज में काफी स्टनिंग लगीं



स्वरा की साड़ी में बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी का वर्क था और साड़ी के बीच में भी थोड़ी एंब्रॉयडरी थी



स्वरा ने साड़ी के संग गले में चोकर और माथे पर टिका पहन अपने लुक को पूरा किया



रेड साड़ी के संग स्वरा के माथे पर ग्रीन बिंदी काफी जंच रही थी



स्वरा ने हैवी बैंगल ना पहन कर गोल्ड के बैंगल पहन रखे थे



स्वरा ने अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा था



ओपन हेयर और रेड लिपस्टिक ने स्वरा के लुक में चार चांद लगा दिया



स्वरा की साड़ी से मैचिंग उनके पति फहद ने नेहरू जैकेट पहन रखा है



व्हाइट कुर्ता-पजामा और रेड नेहरू जैकेट में फहद काफी हैंडसम लगे