हॉलीवुड फिल्मों में फेम हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं

एक्ट्रेस का जन्म साल 1984 में मुंबई के मैंग्लोर में हुआ था

फ्रीडा मॉडलिंग और फिल्मों में काम करना नहीं चहती थीं

लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने मॉडलिग से अपने करियर की शुरुआत की

एक्ट्रेस ने फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से फिल्मों में डेब्यू किया

अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस ने काफी शोहरत हासिल की

फ्रीडा की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही

उनका अफेयर फिल्म के को-स्टार देव पटेल संग रहा

लेकिन 6 सालों के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया

उसके बाद फ्रीडा ने फोटोग्राफर कॉरी ट्रान से रिश्ता जोड़ा और सगाई भी कर ली

हालांकि शादी के पहले ही एक्ट्रेस प्रेग्नेट हो गई थीं