माहिरा खान हाल ही में दुल्हन बनी हैं, जिसे लेकर वो चर्चा में छाई हुई हैं

पाकिस्तान में माहिरा की गिनती टॉप एक्ट्रेस में होती है

वहीं हिंदुस्तान में भी माहिरा को दर्शकों का खूब प्यार मिला

शाहरुख की रईस में साहिबा बन माहिरा ने लोगों के दिलों को जीता

हालांकि माहिरा के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था

ग्लैमरस वर्ल्ड में एंट्री से पहले माहिरा ने कैलिफोर्निया से अपनी पढ़ाई की

उस दौरान खर्च चलाने के लिए एक्ट्रेस ने एक रेस्टोरेंट में काम किया

इस दौरान उन्होंने झाडू पोंछा करने से लेकर कैशियर तक का काम किया

अब आलम ये है कि एक छोटे प्रोजेक्ट के लिए माहिरा लाखों में चार्ज करती हैं

रिपोर्ट कि मानें तो माहिरा की कुल नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये है