शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहलाते हैं अपने उसूलों के पक्के SRK के कदम मुश्किलों में भी नहीं डगमगाते

ऐसा ही एक बार हुआ था जब अंडरवर्ल्ड से शाहरुख को फोन कॉल आया था

कॉमेडियन-एक्टर रूबी वैक्स को SRK ने इंटरव्यू दिया था इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था

शाहरुख ने बताया था- कई ओकेजन्स पर मुझे ऐसे फोन आते रहे हैं

एक बार तो मुझे कॉल आया कि ये फिल्म कर लो नहीं तो सिर पर गोली मार देंगे

शाहरुख ने बताया था- फिल्म इंडस्ट्री बहुत ईजी टारगेट होती है

कई बार शाहरुख खान को ऐसी सिचुएशन से गुजरना पड़ा ऐसे में उन्होंने अपनी सिक्योरिटी टाइट रखी थी

शाहरुख ने बताया था 3 साल तक वे कड़ी सिक्योरिटी के बीच रहे

बता दें, शाहरुख खान डॉन जैसी फिल्में भी कर चुके हैं

शाहरुख खान का चार्म उनके हर किरदार को खूबसूरत बना देता है