दृष्टि धामी ने सालों अपनी लव लाइफ के बारे में छुपा कर रखा था, स्लाइड्स के जरिए जानें अनसुनी बातें

दृष्टि धामी अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ज्यादा पसंद करती हैं

दृष्टि 6 साल तक नीरज संग रिलेशनशिप में थीं लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं होने दी

काफी समय तक तो दृष्टि खुद को सिंगल बताती रहती थीं

झलक दिखलाजा शो के दौरान दष्टि ने नीरज संग अपने प्यार का इजहार किया था

हालांकि प्यार के इजहार से पहले दृष्टि और नीरज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी

इस बीच दृष्टि और नीरज की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला

खबरें ये भी आने लगी थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है

इस कपल की शादी भी दृष्टि के काम की वजह से बार-बार पोस्टपोन हो रही थी

ऐसे में दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी

हालांकि तमाम अफवाहों के बीच मुंबई में इस कपल ने शानदार शादी की