आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं



इस साल के बजट में उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा है



बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेड सिल्क साड़ी कैरी की



उनका सिंपल और एलिगेंट लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है



वह आज ट्रेडिशनल टेंपल बॉर्डर वाली रेड कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आईं



उनकी ये साड़ी कॉटन, सिल्क से मिल कर बनाई गई है



बता दे, लाल रंग प्यार, प्रतिबद्धता, शक्ति और बहादुरी का प्रतीक है



हिंदू संस्कृति में लाल रंग को देवी दुर्गा से जोड़ा जाता है, ये नारी शक्ति का प्रतीक है



उन्होंने अपने लुक को बिंदी और चूड़ी के साथ टीमअप किया है



पिछले साल निर्मला सीतारमण ने ऑफ-व्हाइट बॉर्डर डिटेलिंग साड़ी कैरी की थी