दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं

इन दिनों शोएब का एक लेटेस्ट व्लॉग में चर्चा में हैं

उस व्लॉग में शोएब ने अपने ससुरालवालों से रूबरू करवाया था

दरअसल दीपिका की मौसी और उनके कज़िन जो कनाडा में रहते हैं उनसे मिलने आए थे

लेकिन जिस तरीके से उन लोगों ने एंट्री ली, या फिर दीपिका और शोएब ने उन्हें ट्रीट किया उस गेस्चर ने हजारों सवाल खड़े कर दिए

लोगों का कहना है कि वो दीपिका के मायकेवाले नहीं थे, बल्कि पेड आर्टिस्ट थे

शोएब के व्लॉग में इसी तरह के कई कॉमेंट देखने को मिल रहे हैं

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये रिश्तेदार दीपिका की शादी में क्यों नहीं आए थे

दीपिका की शादी को भी काफी वक्त हो चुका है तो अब तक क्यों नहीं आए

वहीं दीपिका और उनके मायके वालों के बीच वो बॉन्ड देखने को नहीं मिली, जो अक्सर एक लड़की और उसके मायके वालों के बीच होती है