हाल ही में एल्विश यादव ने कुशा कपिला को रोस्ट किया था

रोस्ट करते हुए एल्विश ने कुशा को सस्ती करीना कपूर कहा था

अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है

इस पर कुशा ने कहा एल्विश का ये कमेंट गलत था

क्योंकि करीना कपूर खान का नाम लेने के लिए उनके पास परमिशन नहीं थी

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एल्विश ने उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था

कुशा ने कहा कि हाल ही में एक शो के इवेंट में एल्विश मुझसे मिले थे

एक्ट्रेस आगे बताती हैं एल्विश ने उनसे कहा था कि कुशा ने अभी तक मुझे ब्लॉक किया है

कुशा ने ऑडिशन में रिजेक्ट किए जाने पर भी बात की है

आपको बता दें कि एल्विश यादव रोस्ट के वीडियोज भी बनाते रहते हैं