दलजीत कौर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

खबरों कि मानें तो दलजीत की दूसरी शादी भी खतरे में है

रिपोर्ट के अनुसार दलजीत अपने दूसरे पति निखिल पटेल से तलाक ले रही हैं

दरअसल दलजीत ने इंस्टाग्राम से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है

इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम से पटेल सरनेम हटा दिया है

दलजीत के तलाक की खबरें जैसे ही सुर्खियों में आई उनके स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट जारी किया

स्टेमेंट में कहा गया कि दलजीत इस बारे में अभी कोई कॉमेंट नहीं करना चाहतीं

क्योंकि इस पूरे मामले में बच्चे हैं

बच्चों की प्राइवेसी मेटर करती है

ऐसे में दलजीत की तरफ से सिर्फ यही स्टेटमेंट कन्सीडर किया जाए