2024 में कई ग्रह-नक्षत्र में अपनी स्थिति व चाल में बदलाव करेंगे.



सूर्य, बुध, मंगल, शुक्र समेत कई ग्रह जहां राशि परिवर्तन करेंगे,



वहीं ग्रहों के न्यायाधीश शनिदेव अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे.



शनि 2024 में 30 जून से 15 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे.



कुछ राशियों के लिए साल 2024 में वक्री शनि खुशियों की सौगात लेकर आएंगे.



शनि की स्थिति साल 2024 में मेष राशि वालों के लिए अपार खुशियां ला सकती है.



जीवन में कई महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं.



सिंह राशि वालों के लिए शनि की स्थिति साल 2024 में लाभ पहुंचाएगी.



आपको पर्सनल के साथ प्रोफेशनल मोर्चे पर भी लाभ होगा.



मकर राशि वालों के लिए साल 2024 में शनि शुभ फल लेकर आ रहे हैं.



नौकरी पेशा में तरक्की व व्यापारियों के व्यवसाय को विस्तार मिल सकता है.