मेष राशि-
आप अपनी किसी  जिम्मेदारी को किसी पर ना डालें.


वृषभ राशि-
परिवार के किसी सदस्य से बेवजह का लड़ाई झगड़ा भी पनप सकता है.


मिथुन राशि-
आपको  किसी नई योजना में धन लगाने से भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा. 


कर्क राशि-
आपको  संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा.


सिंह राशि-
पने कामों में लापरवाही करने बचे ओर अपने समय का सदुपयोग करें.


कन्या राशि-
आपको  अपने आर्थिक मामलों में समझकर आगे बढ़ना होगा.


तुला राशि-
कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो.


वृश्चिक राशि-
किसी मित्र से अपने मन की बात को लेकर बातचीत करनी होगी.


धनु राशि-
नौकरी कर रहे लोगों को  किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है.


मकर राशि-
आप किसी नयी प्रॉपर्टी को खरीदने की आप  योजना बना सकते हैं.


कुंभ राशि-
सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.


मीन राशि-
प कार्यक्षेत्र में किसी आलोचक की आलोचना पर ध्यान ना दे.