रोहित शर्मा एक जाने माने भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होनें



अपना नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में भी सफलतापूर्वक दर्ज करवाया है.



रोहित शर्मा वन डे क्रिकेट, ट्वेंटी-ट्वेंटी और




टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी दर्ज करवाते आए हैं.


कुंडली के मुताबिक रोहित शर्मा अपने ही विचारों



और योजनाओं को रचनात्मक रूप दे सकेंगे.



रोहित शर्मा को सारे ही उद्यमों में सफलता निश्चित है.



मित्रों और सहयोगियों से रोहित शर्मा को लाभ मिलेगा.



अपने काम को पूरा करने के लिए



रोहित शर्मा में प्रचुर उत्साह और विश्वास रहेगा.