देश में जिग्ना वोरा की पहचान एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में है

उन्होंने मुंबई मिरर फ्री प्रेस जर्नल और मिड डे के लिए काम किया है

जिग्ना अब बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुकी हैं

22 फरवरी 1974 को जिग्ना वोरा का जन्म मुंबई के घाटकोपर में हुआ था

उनके पास लॉ की बैचलर डिग्री है

उसके अलावा मास कम्युनिकेशन में एक साल की डिप्लोमा डिग्री भी है

उन्हें साल 2011 में पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्या में आरोपी बनाया गया था

जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जिग्ना वोरा को छह साल के लिए जेल में रखा था

उनके जीवन पर लिखी बुक पर एक वेब शो स्कूप नेटफ्लिक्स पर है

जिसका नाम बिहाइंड बार्स इन बाइकुला माई डेज इन प्रिजन है

वह अब टैरो रीडिंग और ज्योतिष की प्रैक्टिस करती हैं