अनुपमा शो में इन दिनों अनु बड़े दर्द से गुजर रही है

अनु की लाइफ में अभी सिर्फ समर की मौत का बदला लेना ही मकसद है

जल्द ही ये ट्रैक खत्म होगा और शो में नया सवेरा होगा

वनराज अपना मानसिक संतुलन खो देगा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी

शो की कास्ट में भी काफी बदलाव आएंगे दरअसल, शो में 5 साल के लीप की प्लानिंग चल रही है

शो में अनु की सास खड़ूस होती दिखेगी

दूसरी तरफ अनु का झुकाव वनराज की तरफ बढ़ेगा वहीं काव्या शो में नहीं रहेंगी!

इधर अनु की सास को ये पसंद नहीं आएगा और वह विदेश से अनुज की एक विदेशी दोस्त को बुलवा लेगी

क्या शो में अनुज की जिंदगी में किसी नई शख्सियत की एंट्री होने वाली है?

वहीं शो में अनुपमा वनराज की मानसिक हालत को लेकर परेशान नजर आएगी

अनुज और अनुपमा क्या अलग हो जाएंगे?

खबर ये भी हैं कि रुपाली गांगुली ही शो से गायब हो सकती हैं!