देश में लड़कियों से छेड़खानी आज भी एक बड़ी समस्या है

कानून होने के बाद भी लड़कों के हौंसले बुलंद रहते हैं

इसके पीछे की वजह लड़कियों का चुप रहना या डर होता है

लेकिन, लड़कियों को इस समस्या का डटकर सामना करना चाहिए

सबसे पहले लड़के को इग्नोर करना चाहिए

ऐसे मनचलों से निपटने के लिए आप कुछ तरीके आपना सकती हैं

अपने पास मिर्च वाली स्प्रे जरूर रखें

अपने बैग या पर्स में करंट वाला पेन रखें

अपने फोन में इमरजेंसी लोकेशन शेयर का ऑपशन ऑन रखें

स्पीड डायल में पुलिस का नंबर सेव रखें.