बालों से रक्त प्रवाह बराबर रखने के लिए ऑयलिंग जरूरी है

आप बालों में टी ट्री, नारियल या रोजमेरी ऑयल लगा सकते हैं

रात को सोने से पहले बालों में कंघी जरूर करें

ऐसा करने से बालों की ग्रोथ में जरूर सुधार आएगा

इन्वर्जन टेक्नीक को फॉलो करें

इससे बालों की वॉल्यूम बढ़ेगी

रोज रात में बालों की चोटी बनाकर सोएं

ऐसा करने से बाल उलझते और टूटते नहीं है

बालों को खुला ना छोड़ें

इससे बाल गंदे और जल्दी कमजोर होते हैं.