सतलुज नदी में निकला खजाना!



आईआईटी-रोपड़ के शोधकर्ताओं के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है



दरअसल, रिसर्चर्स ने सतलुज नदी की रेत में रेयर मेटल की खोज की है



ये रेयर मेटल कुछ और नहीं बल्कि टैंटेलम धातु है



टैंटेलम सिल्वर रंग की चमकदार धातु है



इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमी-कंडक्टर्स में किया जाता है



इसके अलावा टैंटेलम प्लैटिनम धातु के विकल्प के रूप में भी यूज होता है



ये धातु उस दौरान मिली जब शोधर्कर्ता किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे



शोधकर्ताओं ने नदी से इस धातु के सैंपल लिए



जिसके बाद पता चला कि ये टैंटेलम धातु है