सपना चौधरी को आखिर क्यों ई-रिक्शा चलाना पड़ गया था, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया

सपना ने खुद बताया कि उन्होंने नजफगढ़ में ई-रिक्शा चलाया था

लेकिन आपको बता दें कि सपना ने ई-रिक्शा मजबूरी में नहीं शौक से चलाया था

सपना को एक बार ई-रिक्शा चलाने का शौक चढ़ गया था

सपना ने अपनी मां से मिले हुए 20 रुपए रिक्शा वाले को दे दिए

उसके बाद स्कूल ड्रेस में ही नजफगढ़ की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाया

जब ये बाद सपना के घर पता चली तो उनकी खूब पिटाई हुई

सपना जब बहुक छोटी थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था

उसके बाद परिवार का सारा बोझ सपना के कंधो पर आ गया, इसी वजह से उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया