अंबानी परिवार की दोनों बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है

श्लोका और राधिका अपने ससुर मुकेश अंबानी संग भी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं

राधिका और श्लोका घर के हर छोटे-बड़े कार्य में साथ में हिस्सा लेती हैं

अंबानी परिवार में सभी एक दूसरे पर प्यार लूटाते हुए दिखाई देते हैं

राधिका और श्लोका को अक्सर ट्विनिंग करते हुए भी देखा जाता है

श्लोका और राधिका अपनी सास नीता और ननद ईशा के साथ भी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं

श्लोका हमेशा ही राधिका को बेबी सिस्टर की तरह ट्रीट करती हैं

श्लोका राधिका को प्यार से राधू बुलाती हैं

श्लोका और राधिका को देख लगता है कि जेठानी और देवरानी बेस्ट फ्रेंड भी बन सकती हैं

अक्सर श्लोका और राधिका की एक साथ आउटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं