उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं

इस बार उर्फी ने एक चेंज या लाइफ के एक परिवर्तन को दर्शाते हुए लुक लिया

उर्फी ने एक तितली के लाइफ साइकिल का लुक ट्राई किया

दरअसल उर्फी दिल्ली में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के लॉन्च पर पहुंचीं

उर्फी और जीनत अमान दोनों को ब्लैक आउटफिट में देखा गया

डॉन एक्ट्रेस जीनत अमान गाउन में बेहद स्टनिंग लगीं

वहीं उर्फी कट-आउट ड्रेस में अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेर रही थीं

उर्फी अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं

दोनों की फोटोज देख किसी ने कमेंट किया अलग-अलग युग के आइकॉन मिले हैं

वहीं किसी ने उर्फी को अमेरिकन क्वीन भी कहा