सपना चौधरी ने अपने कैरेक्टर पर सवाल खड़े करने वालों से कैसे डील किया, स्लाइड्स के जरिए जानें

सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की

सपना ने कहा कि पहले तो वो खूब लड़ीं लेकिन बाद में लड़ना छोड़ दिया

सपना का कहना है कि आप अपने आपको कितना साफ कर सकते हो

सपना कहती हैं आप खुदको जितना साफ करने की कोशिश करोगे, ये दुनिया उतनी कीचड़ उछालेगी

सपना ने कहा कि जितनी कीचड़ उछली उछल गई, अब वो किसी को कुछ नहीं बोलतीं

सपना कहती हैं कि जिसको उनके बारे में जो सोचना है सोचे, उन्हें फर्क नहीं पड़ता

सपना का कहना है कि वो जैसी हैं वैसी ही रहेंगी

सपना ने ये भी बताया कि उनके अंदर ये एटिड्यूड वक्त के साथ आया

सपना अब अपनी लाइफ बिंदास तरीके से जीना पसंद करती है