अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक की डिलीवरी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

पायल की डिलीवरी पिछले कई दिनों में तीन-चार बार पोस्टपोन हो चुकी है

अब लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने नई डिलीवरी डेट का खुलासा किया है

पायल का कहना है कि जब उन्होंने इतना इंतजार किया तो अब 5 मई को अपनी डिलीवरी करवाएंगी

पायल के इस फैसले के पीछे भी बहुत ही ज्यादा खास वजह है

दरअसल 5 मई को पायल और अरमान के बड़े बेटे चिरायु का बर्थडे है

ऐसे में पायल का कहना है कि वो 4 मई को हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएंगी

पायल चाहती हैं कि उनके दिनों बच्चे का बर्थडे एक ही दिन मने

पायल और कृतिका का कहना है कि एक ही डेट पर तीन बच्चों का जन्म लेना बहुत ही यूनिक होगा

पायल की रिपोर्ट्स में पहले कुछ दिक्कते थीं लेकिन अब सबकुछ एकदम नॉर्मल है