अरिजीत सिंह एक फेमस प्लेबैक सिंगर हैं

25 अप्रैल को अरिजीत सिंह अपना बर्थडे मनाते हैं

अरिजीत न केवल फिल्मों के लिए बल्कि टीवी शोज के लिए भी गाना गा चुके हैं

अरिजीत सिंह का संगीत कैरियर उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी के साथ शुरू हुआ

अरिजीत ने 2005 में 18 साल की उम्र में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया था

इसमें कोई दो राय नहीं कि अरिजीत की म्यूजिकल जर्नी शुरुआत में काफी स्ट्रगल भरी रही

2006 के आसपास उन्होंने अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया

इसके बाद वह एक संगीत निर्माता बन एड, न्यूज चैनल और रेडियो स्टेशनों के लिए म्यूजिक बनाने लगे

2010 के बाद से अब तक अरिजीत ने बॉलीवुड में एक से एक हिट म्यूजिक दिए

प्रीतम, विशाल-शेखर, श्रेया घोषाल और शंकर महादेवन जैसे दिग्गज सिंगर अरिजीत की खूब तारीफ़ करते हैं