सपना चौधरी जब बिग बॉस से बाहर आईं तो लोग उनसे काफी डरने लगे थे, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

सपना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया

सपना ने कहा कि एक लड़का था जो सेल्फी लेना चाहता था लेकिन डर रहा था

सपना चौधरी से जुड़ा ये किस्सा बिग बॉस से निकलर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने का है

सपना ने रात के 12 या 1 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था

एयरपोर्ट पर एक शख्स था जो ये समझ चुका था कि ये सपना चौधरी हैं

वो शख्स सपना चौधरी को लगातार देखे जा रहा था, इतना ही नहीं वो बार-बार फोन निकालता था और फिर रख लेता था

शख्स ने कहा कि हां मैडम, सपना ने कहा क्लिक कर लीजिए फिर तो उस शख्स ने कहा कि आपसे डर लगता है

सपना शॉक्ड हो गईं फिर उन्होंने अपने बिग बॉस की क्लिप देखी तो वो खुद डर गईं

मालूम हो बिग बॉस में सपना को काफी लड़ते -झगड़ते और वायलेंट होते देखा गया था