रुपाली गांगुली को पैसों की तंगी की वजह से बनना पड़ा था वेट्रेस साथ ही बुटीक में भी काम करना पड़ा था

रुपाली ने बताया कि उनके पिता और फिल्ममेकर अनिल गांगुली की दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं

उस दौरान पैसों की काफी तंगी हो गई थी इसलिए रुपाली ने कैटरिंग का काम किया

साथ ही रुपाली गांगुली ने इस वक्त वेट्रेस का भी काम किया था

रुपाली ने कहा कि मुश्किल वक्त में उनके सपनों ने बैकसीट ले ली थी

रुपाली ने बताया कि उस पार्टी में वेट्रेस बनी थीं जहां उनके पापा गेस्ट बनकर गए थे

रुपाली ने कहा कि उन्होंने एडवर्टाइजमेंट एजेंसी में काम किया था

रुपाली की इसी दौरान पति अश्विन से मुलाकात हुई थी

रुपाली को अश्विन ने ही टीवी में ट्राई करने के लिए बोला था

इसके कुछ वक्त बाद ही रुपाली को सुकन्या सीरियल ऑफर हुआ था