देबिना बनर्जी ने करियर के पीक पर आखिर क्यों कर ली थी शादी, स्लाइड्स के जरिए जानें

देबिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की

देबिना ने कहा कि उन्होंने कोई मजबूरी में शादी नहीं की थी

देबिना ने कहा कि उन्होंने शादी प्यार की वजह से की और उनके अंदर कभी ऐसा नहीं रहा कि रिलेशनशिप छुपा कर रखो

देबिना ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि जब पर्सनल लाइफ ठीक नहीं रहती तो प्रोफेशनल लाइफ पर भी लोग ध्यान नहीं दे पाते हैं

देबिना ने कहा कि इसलिए वो चाहती थीं कि पर्सनल लाइफ में सेटल हो जाए फिर अपने करियर पर ध्यान देंगी

देबिना ने कहा कि मेरे दिल ने कहा कि ये लड़का तुम्हारे लिए बना है और मैंने अपने दिल की सुनी

देबिना ने कहा कि मैंने अपने दिमाग की भी सुनी क्योंकि मैं जानती थी गुरमीत कैसा इंसान है

देबिना कहती हैं कि आपको हर चीज नहीं मिलती, मुझे ऐसा शख्स चाहिए था जो मेरे साथ बैठकर खुलकर हर मुद्दे पर बात कर सके

देबिना ने कहा कि मैंने मनी और करियर को नहीं चुना एक ऐसे शख्स को चुना जिसके साथ पूरी जिंदगी बीता सकूं