रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मशहूर व्लॉगर भी हैं
हाल ही में रतन ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है
रतन ने बताया कि ओशिवारा में एक होटल था वहीं पर मैं ऑडिशन देने गई
मैंने अपना ऑडिशन दिया लेकिन डायरेक्टर वहां पर मौजूद नहीं था
को-ऑर्डिनेटर ने मेरा ऑडिशन लिया और कहा कि आपका हो जाएगा सर को आप पसंद आई
एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे कहा गया- स्क्रिप्ट ले लीजिए, फिर ऊपर गए हम लोग वहां मुझे कोल्डड्रिंक दिया गया
हालांकि, हम छाता, पानी की बोतल सब लेकर साथ चलते थे लेकिन फिर भी मैंने कोल्डड्रिंक्स पी लिया
फिर मुझे कहा गया कि तुम्हारा सेकंड राउंड होगा
उन्होंने आगे कहा मैंने अपनी दोस्त से कहा कि मुझे लग रहा है कि कोल्डड्रिंक्स में कुछ मिला हुआ है
40 मिनट के बाद मैं बहकी हुई थी, खुद पर कंट्रोल खो रही थी
फिर फोन आया कि आप सेकंड राउंड के लिए आ जाइए
जो एड्रेस मिला मैं वहां गई अजीब से जगह थी वहां मैंने देखा कि एक जगह पर एक लड़की बेसुध पड़ी है
अफसोस है कि मैं उस लड़की के लिए कुछ नहीं कर पाई