प्रियांशी यादव टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग का धमाल मचाने के लिए तैयारी है
वो बहुत जल्द सीरियल पांड्या स्टोर में नताशा बन एंट्री लेने वाली हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंड्या स्टोर में 15 साल का लीप आने वाला है
इस शो में लीप आते ही पूरी स्टारकास्ट बदल जाएगी
जिसके बाद इस शो प्रियांशी यादव अहम भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं
प्रियांशी ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़ी बातें की
उन्होंने कहा कि पांड्या स्टोर मेरा पहला शो होने जा रहा है
मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं
उन्होंने आगे कहा,साथ ही इसके लिए मैं आभारी हूं
मुझे एक्टिंग करना बेहद पसंद और मुझे इसमें मजा आता है