दीपिका चिखलिया हिंदी सिनेमा में फिल्में कर रही थीं

इसके साथ ही रामानंद सागर के विक्रम बेताल सीरियल में काम कर रहीं थीं

वहीं, दीपिका चिखलिया को घर-घर में पहचान माता सीता के किरदार से मिली

इस किरदार का असर ऐसा हुआ कि लोग उन्हें किसी और किरदार में देखना नहीं चाहते थे

माता सीता का रोल करने के बाद दीपिका को किसी और रोल के लिए नहीं जाना गया

दीपिका चिखलिया ने फिल्म गालिब में आतंकवादी की पत्नी का किरदार निभाया था

एक्ट्रेस आतंकवादी अफजल गुरु की पत्नी और गालिब की मां बनी थीं

रामायण की सीता को आतंकी की पत्नी बनता देख फैंस को अच्छा नहीं लगा

दीपिका के इस किरदार को निभाने के बाद काफी आलोचना भी हुई

आज भी दीपिका चिखलिया को माता सीता के किरदार के लिए जाना जाता है