इस साल लॉन्च हुई गैलेक्सी S23 सीरीज अपने 200MP के कैमरे के लिए सुर्ख़ियों में रही



अब कंपनी के अपकमिंग Galaxy S24 को लेकर जानकारी सामने आने लगी है



सबसे बड़ा अपडेट जो अभी सामने है वो है LTPO डिस्प्ले पैनल का



गैलेक्सी S24 सीरीज की पूरी लाइनअप में आपको LTPO डिस्प्ले मिल सकती है



ये जानकारी डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के रॉस यंग ने शेयर की है



LTPO डिस्प्ले का फायदा ये होगा कि आपको स्क्रीन रिफ्रेश रेट को स्विच करने का ऑप्शन मिलेगा जिससे बैटरी बचेगी



लीक्स की माने तो सीरीज में 200MP का कैमरा 100x जूमिंग कैपेसिटी के साथ मिल सकता है



कंपनी का Unpacked इवेंट जनवरी 2024 में हो सकता है



आज शाम वनप्लस भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है



इसकी कीमत 1,39,999 रुपये लीक्स में बताई गई है



इसमें आपको 5 कैमरा मिलेंगे, 48MP+48MP+64MP और 32MP+20MP