Adobe Max 2023 इवेंट में कंपनी ने एक कमाल की ड्रेस पेश की है



ये ड्रेस इशारों पर डिजाइन बदलती है



इस ड्रेस को कंपनी ने फ्लेक्सिबल टेक्सटाइल डिस्प्ले से तैयार किया गया है



कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को Primrose नाम दिया है



ये ड्रेस Adobe Firefly, Adobe After Effects, Adobe Stock और Adobe Illustrator पर तैयार किए गए कंटेंट को दिखाती है



फिलहाल ये प्रोजेक्ट डेवलपिंग स्टेज में है. आने वाले समय में आप इस तरह की ड्रेस को पहन सकते हैं



फ्लेक्सिबल टेक्सटाइल डिस्प्ले का फायदा ये है कि आप लेटेस्ट ड्रेस के डिजाइन को डाउनलोड कर पहन सकते हैं



यानि ड्रेस पैटर्न डिस्प्ले में नजर आने लगेगा और ये हूबहू किसी ड्रेस की तरह लगेगा



आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल फर्नीचर, क्लोथिंग आदि में किया जाएगा ताकि डिजाइन को आसानी से बदला जा सके