अब आपका स्मार्टफोन घर पहुंचते ही अपने आप अनलॉक हो जाएगा



अगर आपको लग रहा है हम मजाक कर रहे हैं, तो आप गलत हैं



हाल ही में एंड्रॉयड ने ऐसा फीचर रोलआउट किया है, जिसमें फोन अपने आप अनलॉक हो जाएगा



इस फीचर की वजह से आपको बार-बार फोन में पिन डालने की जरूरत नहीं होगी



अगर आप भी ये फीचर अपने एंड्रॉयड फोन में एक्टिव करना चाहते हैं तो यहां जानें स्टेप्स



इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग पर जाना होगा



फिर सिक्योरिटी पर टैप करना होगा



इसके बाद Smart Lock पर जाएं और Trusted places पर टैप करें



फिर Add Trusted Place पर टैप करें



लोकेशन शेयर करें और सेटिंग इनेबल करें