वास्तु शास्त्र के अनुसार,
अगर घर में वास्तु दोष होता है.


तो घर के सदस्यों को कई
तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


जीवन की समस्याओं से
छुटकारा पाने के लिए नमक के टोटके कारगर साबित हो सकते हैं.


कांच की कटोरी को नमक
से भरकर घर के किसी कोने में रख दें.


नमक के ऊपर 4-5 लौंग रखें, घर
में बरकत बनी रहेगी.


एक कांच के गिलास में पानी
भरकर उसमें नमक घोलकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें.


घर में नमक के पानी का पोंछा
लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.


वास्तु दोष दूर करने के लिए
नमक की कटोरी को बाथरूम में रख दें.


अगर नजर लग गई है, तो आपको
नमक के पानी से नहाना चाहिए.