मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के कुछ खास नियम है जिनका पालन जरुर करें अन्यथा बुरे परिणाम मिलते हैं.

बजरंगबली की पूजा पूरी शुद्धता से करें. इसमें तन के साथ मन की शुद्धता बहुत जरुरी है, तभी फल मिलता है.

हनुमान जी की पूजा तभी सफल होती है जब राम दरबार और माता अंजनी का स्मरण भी किया जाए.

बजरंगी की पूजा में चरणामृत और पंचामृत वर्जित है.

मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें, बाल-नाखून न काटें. इससे मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव मिलते हैं.

संकटमोचन हनुमान को सिर्फ पुरुष ही चोला चढ़ाए, स्त्रियों. सिंदूर में सिर्फ चमेली के तेल का उपयोग करें.

स्त्रियों को बजरंगबली को स्पर्श नहीं करना चाहिए, ये अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक, शारीरिक हानि होती है.

मंगलवार को बजरंगबली की पूजा से एक दिन पूर्व ब्रह्मचर्य का पालन करें, तभी व्रत-पूजा फलित होगी.