सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर बिना नाम लेते हुए एक्टर को घेरा है

इस बार सोमी अली ने सलमान के साथ ही एक और बड़े स्टार पर बयान दिया है

सोमी ने किंग ऑफ बॉलीवुड के नाम से मशहूर बड़े स्टार का जिक्र अपने पोस्ट में किया है

सोमी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक एब्यूजर के बारे में बात की है

सोमी ने बताया कि उस एब्यूजर ने उन्हें काफी टॉर्चर किया था

वहीं सोमी ने बताया कि किंग ऑफ बॉलीवुड ने उसी एब्यूजर को प्यारा इंसान बताया था

सोमी ने बताया कि उस बड़े स्टार की खुद की एक बेटी है, तब भी उन्होंने सोमी की मदद नहीं की

सोमी ने किंग ऑफ बॉलीवुड के बेटे के ड्रग केस में फंसने का भी जिक्र किया

सोमी ने कहा कि मेरे मन में उस एक्टर के लिए बहुत इज्जत है

क्योंकि, सोमी यह भी जानती हैं कि किंग ऑफ बॉलीवुड कई बंधन में बंधे हैं