बिग बॉस 17 का बिगुल बज चुका है शो के अब तक 3 प्रोमो सामने आ चुके हैं

जिनमें सलमान खान अलग अलग अतरंगी गेटअप्स में दिखाई दे रहे हैं

सलमान कभी कव्वाल बने दिखते हैं तो कभी डिटेक्टिव के गेटअप में नजर आते हैं

इस बार शो जियो सिनेमा और कलर्स दोनों जगह प्रसारित किया जाएगा

15 अक्टूबर से शो की शुरुआत होने वाली है

फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि उनसे 15 अक्टूबर तक का वेट ही नहीं हो पा रहा

हाल ही में एक और वीडियो आया जिसमें भाईजान बॉम्ब स्क्वॉड बने दिख रहे हैं

बॉम डिफ्यूज करते हुए सलमान कहते हैं ये भी कोई बॉम्ब है

इससे भी एक्सप्लोजिव सदस्य आएंगे

आग से खेलाएंगे धमाके कराएंगे दिल दिमाग और दम का होगा ये गेम