अनुपमा छोटे पर्दे का एक पॉपुलर शो है

इन दिनों यह शो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है

शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसकी वजह भी सामने आ गई है

हाल ही में शो के मेकर्स ने अनुपमा का धांसू प्रोमो जारी किया है

इस शो में समर का किरदार निभाने वाले सागर पारेख की अनुपमा से छुट्टी होने वाली है

सामने आए इस वीडियो में समर उर्फ सागर की मौत का सीन दिखाया गया है

जिसे देख कर यह कंफर्म हो गया है कि समर के किरदार की इस शो से छुट्टी होने वाली है

जिससे इस शो के फैंस को झटका लगा है

अब देखना ये है की सागर की मौत के बाद अनुपमा की स्क्रिप्ट क्या मोड़ लेती है

सोशल मिडिया पर अफवाह है की अनुपमा में नए किरदार की एंट्री हो सकती है