गुम है में सवि बन भाविका शर्मा खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं

भाविका ने बताया कि वो सिंपल और विनम्र बहू के रोल्स के लिए सही नहीं हैं

भाविका ने कहा कि वो ऐसे रोल्स से हमेशा दूर रहना चाहती थीं

भाविका ने कहा कि जीजी मां में बहू का किरदार निभाया था, जो अलग था

भाविका ने कहा रूढ़िवादी भूमिकाओं से दूर रहना एक सही फैसला रहा है

भाविका ने कहा कि मक्खी और ड्रैगन का रोल मैंने ठुकरा दिया

भाविका ने कहा कि मेरे लिए कहानी और रोल दोनों इंट्रेस्टिंग होने चाहिए

भाविका को गुम है शो आखिरी मिनट पर मिला था

भाविका ने कहा कि इस शो को करने से मैं बहुत घबरा गई थी

क्योंकि पहले हफ्ते दर्शक कम मिले थे, फिर धीरे-धीरे सब ठीक हो गया