रूस और यूक्रेन की जंग खत्म नहीं हो रही है. पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद ये जंग और तेज हो गई है.



खबर है कि अब रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अपने परिवार के साथ एक गुप्‍त स्‍थान पर रह रहे हैं.



रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन रूस में एक सुपर-लग्‍जरी बंकर में छुप गए हैं और वहीं से अपने काम-काज निपटा रहे हैं.



पुतिन का लग्जरी बंकर, परमाणु बम रोधी है. यानी उस पर परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा.



पुतिन के बंकर में हर तरह की सुविधाएं हैं. और, हमले की स्थिति में वे वहां लंबे समय तक रह सकते हैं.



पुतिन को जब भी लगता है कि उनकी और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में है तो वो इसी बंकर में छुप जाते हैं.



मॉस्को स्टेस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में प्रोफेसर रहे वालेरी सोलोवी ने पुतिन के बंकर के बारे में बताया.



रूस के 61 वर्षीय वैज्ञानिक प्रो. सोलोवी ने कहा कि एक बंकर को परमाणु युद्ध के हालात बनने पर सुरक्षा के लिए ही डिजाइन किया गया था.



सोलोवी के मुताबिक, पुतिन ने कुछ दिनों पहले अपने परिवार को साइबेरिया में विशालकाय डाचा पर्वत पर एक ‘भूमिगत शहर’ में छुपाया था.



पुतिन का बंकर चीन और मंगोलिया की सीमा के पास है. वो लग्‍जरी हाईटेक बंकर अल्ताई पर्वत में है.



शीतयुद्ध के दौरान राष्ट्रपति (पुतिन) की सुरक्षा के लिए पूरे रूस में कई बंकर बनाए गए. इन बंकरों को मेट्रो-2 प्रणाली कहा जाता है.



इन बंकरों के साथ अंडरग्राउंड रास्‍ते भी हैं, जो रूसी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन से जुड़े हुए हैं.



रूसी राष्‍ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाए गए खास बंकरों में पूरे एक साल तक के राशन, पानी की व्‍यवस्‍था रखी जाती है.



पुतिन के बंकर में कॉन्‍फ्रेंस रूम की व्‍यवस्‍था भी रहती है ताकि राष्‍ट्रपति कभी भी मीटिंग ले सकें.